Posts

Showing posts from 2010

नाद है , उन्माद है

नाद  है , उन्माद  है घनघनाती  भोर  में बजता  शंख  नाद  है भू  को  छू  ले  तू  ज़रा बादलो  को  चीर  के बिजलियों  का  दिल  जला इस  धरा  की  नाभि  में जलते  शोलों  को  पिला   पिघले  पिघले  सोने  को मुख  पे  मल  ले  तू  ज़रा वक़्त  को  आज़ाद  कर सरहदों  को  भूल  जा   इंसान  है  भगवान्  है तुझ  में  सब  जहां  है टुकड़े  टुकड़े  कर  खुदा  के बिखरे  बिखरे  लड़खड़ाओ   टूटे  शीशों के  अक्स  में हिन्दू  मुस्लिम  सिख  बनाओ   नाम  पे  भगवान्  के   मत...

Desires

Desires Delude Mislead your mind Think of a thought And clear rewind Step up the pace Let go the venom And Clear the race Things out of grasp Were never meant for you Why run after them Let them through Your needs Were never yours Fulfillment Was always pure Ever present Within you Surrounding Filling you You are love Love is you Simple pure Feels true Nothing needed Nothing gained Why do you go Against the grain A complete life Lives you A complete world Believes in you Everything Within you Needs and wants Bely you Pick yourself up And rely on you I am god And god is within me I am my lord And my lord is within me There is nothing Which enslaves me I'm free from all desires Living life in the moment Feeding my fires Going in the flow Letting it go

Relapse

Pungent memories Cursed love Spurious words Where's the verve Burnt cliff Hurt stiff Lonely roads Feelings fraud Assumptions Vicious circular Presumptions Life halved Love carved Incomplete world Half verse Memories relapse Meanings lapse Unspoken Promises Make me gasp Dishonest emotions Go unacknowledged Live your life In desperate hell Richly deserved Unbearably sad

हरे ज़ख्म

धूप में, गर्द में इस जमीं के गर्भ में निकली है आह कोई दिल की हर तर्ज़ में धूप दो , छाव दो छोड़ दो या तोड़ दो दिल को हर तरह अभी इसी जमीन में रौंद दो जान भी है हौसला हुस्न भी दर्द भी दिल गँवा सको तो तुम वक़्त को दफ़न करो हौसले बुलंद करो वादों की बिसात क्या शब्दों का उछाल क्या जाने बात और क्या सबको भूल जाने दो आएगा जो आएगा पल भी देख लेंगे हम तुम रहो न रहो हमको हो मलाल क्या जाने क्यूँ ये कह दिया जाने क्यूँ वो सुन लिया शब्दों के जाल का ख़त्म करो सिलसिला आज डूब जाने दो सारे जख्मों को यहीं आज दिल नहीं मेरा फिर कभी , फिर कहीं

A Dance of Destiny

When did I say I liked you at first glance You looked so vague When did you say You didn't like me at first glance Despite my arrogance Talking Singing Eating Knowing Laughing ………..together When did I know That I fell for you And you for me When did I start Missing your calls Your presence Your words Your essence When did you start Wanting more Needing much Missing more Living less Making a mess Of your emotions When did 'we' become an 'us' How did life play out Like this Why do we push Each other away Everytime We get closer Why do we struggle so much within us and with each other which questions have not been answered for us which answers have not been questioned by us what is this connect that can't be broken this pull which we feel with all my senses and yours too what fatal attraction is this that neither can deny even if we lie…. or is this just a mirage waiting to be dispelled once again?

A Time to Remember

The day we first met Skepticism in your glance Nervousness in my heart Shadows dancing in the evening glass The first look With me in white A glance and you were hooked Your words Dipped in honesty Laced with courage And I was captivated Never trusted a man So fast so easily before You were so easy to trust Heavens sent me this match Secure and dependable Pure and honest Like a breath of fresh air In life's forest Two soul mates Finally met On a late evening in march when the evenings melt We both knew that This can't be stopped No one on this earth You couldn't have topped Amazing ups and downs We have traversed The roads of life We couldn't have rehearsed Through life we have rowed Each other we have vowed Wouldn't have had it Any other way With you by my side I can climb mountains you can slay demons And lead temptations astray We've had our fights And upsets But none big enough To cause a tear or think of regrets You live through me I live through you...

A Place Called Waiting

in a place called waiting all of us wait for the bus wait for the maid wait for lunch or wait for a hunch all of us in a place called waiting wait for a smile wait for a nod wait for a word or wait for the right time all of us in a place called waiting wait for God wait for love wait for lust or wait for a hug all of us in a place called waiting wait for peace wait for heaven wait for joy or wait for life to happen all of us in a place called waiting

इंतज़ार

काश हमने कह दिया होता और तुमने सुन लिया होता कभी तुम भी तो कुछ कहा करो सरे शाम हमसे मिला करो ये जूनून सर पे चड़ा है अब के दिल बुरी तरह बेखबर तूने मुझसे सब कुछ कह दिया वो कहा नहीं जो चाहिए मुझे और कुछ भी न चाहिए इकरार हो तो करार मिले यूँ ही बेसबब न फिरा करे लेके दिल अँधेरी गलियों में गिरे फीर उठे और फीर गिरे कहाँ जाये कहाँ से लेके आये सुकून उम्र भर का हम तुझे तीन लव्ज़ है कहने अपनी जान अटकी हलक में है इसी इंतज़ार में हमदम बेखबर से रहते है कुछ सुनते है कुछ कहते है रौशनी जहाँ को हम तेरे नाम की ही देते हैं

गम न कर

गम न कर ऐ मेरी हमसफ़र वक़्त निकलेगा तो टीस थोड़ी कम होगी जख्मों की खीच थोड़ी नम होगी साँस लोगी तो आह नहीं निकलेगी रुकते क़दमों की आहट संभलेगी आँसू टपकेंगे तो तर जाओगी खुद अपने ही दुखों से उभर जाओगी गम न कर ऐ मेरी हमसफ़र अभी सोचती नहीं पर वक़्त ऐसा आएगा आसमान नीला होगा दिल बहल जाएगा फूलों में खुशबू होगी चेहरे पे नूर बातों में रंगत होगी आखों में सुरूर गम न कर हाथ पकड़ोगी तो दामन ना कोई छुडाऐगा साथ चलने को जमाना बहलाऐगा गम न कर दिल को भर दे तर दे रवानी से फिर बहाना नहीं आँसू कभी इस खुदगर्ज़ पे दर्द डूबेगा आज इसी तर्ज़ पे किस खुदा ने कहाँ है ज़िन्दगी ख़त्म करो एक शख्स पर ही बंदगी वरण करो दिल का मौसम है हरा होगा और अभी और अभी और अभी गम न कर ऐ मेरी हमसफ़र

Traffic jam

Listen to the Raindrops Falling on the car roof Long winding roads Against the lush green hills Blissful road Slivers of Rain Shine against The lights atop Farmhouses boundaries Sitting in the still car Green foliage embracing Walls Music playing On my ipod The game of Patience Plays out Punjabi pop Blaring From a taxi Call centre employees Playing cards Under dull grey skies Still raining Unrelenting wipers Flooded roads Tempers cooled By ceaseless rain Life plays out In a traffic jam Amitabh Singing neela aasman On the radio The sky has Gone to sleep Inching thru Excitement Someone starts fighting Happy motorists Languid breeze Horns blaring Tempers start flaring Lilting tones of Ae khuda mujhko bata Tu rehta kaha mujhko bata Waft to me I wonder... Me, my, myself culture And then people get out And mingle Six hours on the road Life's playing out In a traffic jam

Disposable Desires

Frantic pace Hectic life Take some time To sit and write Life's blues In evening hues Raindrops Blurring views Why such angst Ask yourself Life goes on In Living hell From atop So many heads Crawling living In shanty shacks God made this? I sometimes wonder Living breathing In painful splendor! Honesty, integrity Lives in printed world Commitment Lives in church Principles Are flexible Trust is Incidental Retain balance Equanimity Close your eyes To all that is gritty Go within Meditate Close your eyes Celebrate! Disposable life Disposable values Disposable desires Disposable world Why such angst Ask yourself Life goes on In Living hell

दिलों के बाज़ार

मिलती है इस ज़मीन पर ज़रुरत की सारी चीज़ें एक दिल ही नहीं मिलता सौदे की दुकान में खाली खाली सी वीरान सड़कों पर दिल का सुकून ढूँढता है आदमी कभी काम में, कभी खेल में कभी मेल में, कभी मय में जूनून ढूँढता है आदमी बरसों सूखी बंज़र ज़मीन पर बरसता नहीं पानी तीन प्यार के शब्दों को तरसता है आदमी लव्जों में लपेट के अपनी ज़रूरते खुद ही धोखा खाता है आदमी तसल्ली मिलती नहीं दो पलों के रिश्तों में इन्ही में ज़िन्दगी तराशता है आदमी हर मोड़ पे बिछी है ख्वाहिशों की बस्तियां तेरी और मेरी रंजिशों की हस्तियाँ हर मोड़ पे बनाता है अपने दिल का मकान कोई टूट जाता है कोई तोड़ देता है जब देखो निचोड़ देता है मिलते नहीं इस जहाँ में हमसफ़र बाज़ार में वरना हम भी चंद सिक्के इक्कठे कर लेते दिलों के बाज़ार में मिलती है इस ज़मीन पर ज़रुरत की सारी चीज़ें एक दिल ही नहीं मिलता सौदे की दुकान में

माँ

मैंने जना था उसे सूक्ष्म से स्थूल तक पनाह दी वक़्त को थाम दिया जब अपने शरीर में फला था उसे न मैं थी न मेरा वजूद था बस तुम ही तुम थी नन्ही सी कली मेरे अंश से निकली एक सुन्दर सी परी छोटे छोटे खिलोनो से कैसे ऊबती थी तुम एक चुनरी और पाजेब लेके कैसे घंटों झूलती थी तुम नन्हे पैरों से मेरी दिल की सूखी ज़मीं पे बरसती थी तुम वक़्त बढता ही गया कितने मौसम आये तुम्हारे प्यार का मौसम भी आया जो हमे ना भाया क्योंकर तुमने हिम्मत की अपने ही गोत्र में क्या प्यार को समझा नहीं सकती थी की दूसरा कोई गोत्र खोजो ये लड़का जो पसंद है मुझे इसका मजमून बदल दो मेरी माँ और पिता की पुश्तों से इसे अलग कर दो इतना गुरूर तुम में किस प्यार ने पैदा किया हमसे जनि और हमसे ही न माने फीर एक रात मौका देख तुम्हे मौत सुनाई पंचायत ने करी हमारी इज्ज़त की रुसवाई मुझे किया गुनाहगार जिसको पाला था मैंने अपने हाथों का छाला बनाकर उसी का गला घोटूं जल्लाद बनकर गयी रात मार दिया मैंने उसे तोड़ दी उसकी सासे मिटा दी उसकी आखों से वो रौशनी जो मुझे कभी रास्ता दिखाती थी तुमने कितनी मिन्नतें करी मैंने न सुना अपने जिगर के टुकड़े को काट दिया मैंने गयी र...

A Timeless Wonder

I met you ages ago I was not even born You had not yet died I remember you ! In different worlds And different times We merged And fell apart To merge again I remember you ! My yearnings bear the cross Of the wrongs I have done you Your scars bear the tales Of the times you've killed me I remember you ! We fall To rise again To fall in love once more Picking you up To throw me back again I remember you ! You are the black to my white I am the bad to your good You've left me alone across many births And now I leave you I remember you ! We've fallen in lust And we've fallen in love To hate once more Across our lives I remember you ! You've given me pain And I've given you loss You've given me bliss And I've given you peace You remember me ! Across our lives We've lived and learned To unlearn again What is your purpose And mine in this world We love and we hate And we lose again You remember me ! Has the time has come In this day and age Across all batt...

काला रंग

चलूँ काली श्याम के अँधेरे गले से नीचे उतरने लगे हैं अपने आप को समेटू और चलूँ अपने जिस्म की खुशबू वापिस रखूँ और अपने ख्वाबों की गर्मी उन पत्तों में लपेटू तो चलूँ अपनी आखों की बदमाशियों को छुपा दू अपने लहू से दो बूँद टपका दूं इस रिश्ते पे डालूँ तो चलूँ थोडा रो लूं अपने ग़मों को हसीं में छुपा लूं अपने आँचल की गंध को तुम्हारी गंध से अलग कर लूं तो चलूँ अपनी सोच का दामन तुमसे बचा लूं तुम्हारी दूरी की खलिश को दिल से मिटा दूं तो चलूँ उस आलिंगन की हरकत जो दिल में उतर गयी थी निकालूँ तो चलूँ मेरी सोच और तुम्हारी सोच के सेतु को तोडू अपने गेसूयों की महक को तुम्हारी सासों से चुरा लूं तो चलूँ तुम्हारे दिल की धड़कन अपने कानो से उतारूं तो चलूँ चल रही है दुनिया पूरी क्यों न मैं भी चलूँ कैसे चलूँ ?

We didn't mean to.....

I didn't plan to but ended up meeting you... on life's highway You didn't mean to but ended up fascinated... We didn't mean to but ended up talking for hours...... I didn't mean to but got persuaded to stay on as a friend... You didn't mean to but held on without rhyme or reason.... I didn't mean to but ended up caring enough to call and check on you now and then... You didn't mean to but ended up sharing what you couldn't share with the rest of the world... I didn't mean to confide so intimately all my life in a nutshell.... You didn't mean to but ended up closer much closer then you meant to.... I didn't mean to get intertwined in your thoughts as if I was living your life vicariously...... You didn't mean to resent my offhand approach but you did.... I didn't mean to get misunderstood but I did.... You didn't mean to be abrasive but you did... We didn't mean to hurt each other but we did.... I didn't want to leave t...

इस रात की सुबह नहीं

हर लम्हे की इन्तिहाँ नहीं होती हर नीयत जवान नहीं होती वक़्त लगता है दोस्त बनके बिखरने और बिखर कर बनने में हर कोशिश कामयाब नहीं होती हर वादे की सुबह नहीं होती हर शिकवे की निज़ात नहीं होती तुम लाख मनाओ दिल को इस दिल में कभी रात नहीं होती इस हमाम में सब दलाल है ऐ दोस्त वरना क्या हमें अभी तक मोहब्बत नहीं होती इतने तो हम भी मरें नहीं अभी की दिल में कोई हरकत नहीं होती तेरे इस शहर में ऐ दोस्त मेरे दिल की कदर नहीं होती दो आँसू बहा के हलके हो जाते हैं वरना किस मोमिन के ज़ख्मों में दर्द नहीं होती हम भी लपेटे बैठे है दामन को पर इस रात की सुबह नहीं होती

पिघलता आसमान

पिघलता आसमान पिघली हुई सड़के गरम धुए सी ये हवा     जलते हुए   दिल जलते बदन दिल्ली की गर्मियों की ये सबाँ   मिटटी से धूल धूल सराबोर मदमाते जलती हुई सडको के करीब पेड़ों की पाँते   बड़ते हुए क़दमों के उठते पारे ढोते कितनी उम्मीदों   के निशान   कतरों में बटी ज़िन्दगी लम्हों में कटी ख्वाहिशें काट के देता हो जैसे कोई रोटी तुकड़ों की तरह.... The latest auto launches and test drives Drag n' drop

फिर से ये खलबली सी क्यों है

फिर से ये खलबली सी क्यों है साँसे बार बार आ के उखड़ी सी क्यों हैं आहों को कुछ समझ नहीं आता फिर ये तनहा इंतज़ार दिल में टीस सी क्या हैं फिर से क्यों पसंद आया है ये नामुमकिन गर्मियों का मौसम फिर से बादलों को तवज्जों क्यों है इन पीले फूलों के गुच्छे क्यों कसक सी उतारते हैं दिल में और गुलमोहर की लाली फलक के रंग लेके आई हैं क्यों ये तड़प उठी फिर घबरा के कुछ कर गुजरने की ये फिर उल्फत क्या है उफ़ ये क्यों नए से लगते हैं सारे पुराने नज़ारे कभी खुशबू कही नज़र कही बातों का है जादू एक पल की उदासी सदियाँ पार के आई है और चुपके से भर देती है दिल को नम है आखें नम है दिल नम है सारा जहाँ कोई सिरा नहीं मिलता कोई सिला नहीं मिलता कोई वजह नहीं कोई फरक नहीं सब डूबा डूबा सा है कभी आसूओं के रंग में कभी दिलकशी के रंग में कहीं धूआ धूआ सा है चारों तरफ और कभी खिलती है धुप इतनी हस के दूर तलक कुछ इस तरह से उतरते हो मेरे दिल में तुम गुनगुनाती है धुप परछाइओं में गुम

your absence

a room full of people so many words buzzing in the air life's playing out on a reality show food, drink, talk give hugs and smile somehow somewhere a constant presence of your absence steals over and consumes me slowly...

इतने बड़े संसार में कोई भी पूरा नहीं !

इतने बड़े संसार में कोई भी पूरा नहीं ! सब अधूरे से है !! कोई भी हीरा नहीं ! ज़ख्मों को अपने ऐसे समेटे चलते है थाम के वक़्त को अपने में लपेटे चलते है क्या सोचे, क्या कहे ..... सभी के घाव जलते हैं !! धुंध सी रहती हैं आखों में कहीं ख्वाबों को फिर भी पिरोतें रहते है आखों से निकलते नहीं आँसू ज़ख्मों को बतोरतें रहते है दिल की बातों का मतलब नहीं समझते शरीर के वाकिफों को तोल्तें रहते हैं अपनी ही सलीबों को जिन्हें उठाने की हिम्मत नहीं उन्हें हम क्या फफोलते रहते हैं वक़्त के दरिया में कितने हमसफ़र डूब के तैरते रहते हैं कैसी ये दुनिया बनायीं ऐ खुदा हर आदमी अपने ज़ख्मों का मरहम ढूँढता है यहाँ कभी धन में, मद में, मदिरा में, मंदिर में, किसी के आगोश में, और कोई तेरे दर पे आ जाता है अपनी धुन लेके ! टूटे टूटे से मिलते है यहाँ शीशे हर तरफ किस्मे देखे अक्स अपना किसको बनाये हमफिकर हे प्रभु, ये क्या लीला रचाई तूने सभी को अधुरा बनाया, सभी को घाव दीने इतने बड़े संसार में कोई भी पूरा नहीं !! सब अधूरे से हैं कोई भी हीरा नहीं !!

ख्वाबों की सचाईयाँ - कितनी झूठ कितनी सच

उस विशाल बरगद के पेड़ ने फिर एक बार मुझे बुलाया आओ बैठो कुछ सपने और बुनो एक नया गीत गाओ क्यूँ समझते हो ज़िन्दगी खत्महै अब.. मेरे हरे पत्तों की छाव में कुछ काफिये मिलेंगे उन्हें अपने शब्दों से पिरों के देखो शायद कोई नया गीत निकले तुम्हारे लबों से एक नयी आशा की उम्मीद है धरा के परे उस लाल रंग की किताब में मैंने भी लिखी है उम्मीदें कुछ छोटी कुछ बड़ी कुछ खोटी कुछ खरी फिर डर के बंद कर दिया किताब को कहीं कोई देख ले तो कहीं ये सच हो जाये तो मैंने माँगा तो है पर क्या ये मुझे चाहिए कितनी सलीबें लेके चलती हूँ मैं संभल संभल के हर बार फिर गिरती हूँ मैं फिर कहती हूँ अब नहीं उठाऊँगी इन उम्मीदों का बोझ हर बार मुह की खाती हूँ मैं और हर बार ललचा जाती हूँ मैं मैंने कहा उस बरगद के पेड़ से मुझे नहीं बुनने तुम्हारे पत्तों से सपने नहीं लेनी तुम्हारी टहनियों की आड़ नहीं चाहिए तुम्हारी ठंडी छाव और तुम्हारे दिल के घाव रहने दो मुझे मेरी सच्चाईओं के साथ इन्हें जानती हूँ पहचानती हूँ इनकी कमियों को भी मानती हूँ पर ये मेरे सपने थे जो सच हुए इनको कैसे छोड़ दूं ख्वाबों के लिए जो न सच है न सही.....

बुतपरस्त खुदा

कोई कहता है जा काबा कोई कहता है मदीना किसी को नाज़ है तुझ पे कोई कहता है नगीना कोई कहता है ख़बरदार है तोहफा यह ज़िन्दगी मिलती नहीं हर किसी को ये रहमत, ये निगेबानी जो मिले भीख में उसी से कर तू गुज़र पानी यह भाग्य है तेरा अब भी संभल जा ऐ नीच न मिला है, न मिलेगा किसी वक़्त इससे सवेरा क्यूँ ढूँढता फिरे है तू दर बदर लेके चिराग जो मिला है उसी से खुश कर अपना मलाल या खुदा उठा ले मुझे या मिटा दे ये खलिश क्यूँ बुत बना बैठा है अपने चौबारे पे देखे है तमाशा

The Games People Play

Is it self delusion or just an illusion when you know what I mean but it doesn't reach within something in your ego something in my mind goes into a loop and does a rewind say what you mean mean what you say life is not so simple with the games people play why go around in circles with so many hurdles doesn't make you small if you break down the walls so much manipulation leads to hurt and anger emotions on the run dried on a hanger Your ego gets a boost when it manipulates and rules conniving and contriving makes us look like fools you refuse to believe that ego plays a part in this merry-go-round with a tug of heart love, lies and deceit why are they intertwined you give and you recieve the way tis designed deal with your demons live a simple life clear up the cobwebs of your mind how does it matter who wins and who loses life is not a race for one who chooses to believe in oneself have a strong heart stick by your words live fair and smart dont hide behind silences they hurt...

Who wants to go to your town?

Image
Languid Lazy afternoon beckons me to slumber almost….. tis the fall season… dried tamarind leaves have turned white defiantly hanging on to the branches daring the wind to make them fall elsewhere leaves turn from green to yellow and than a pale shade of brown fluttering slowly to the ground in the warm breeze a quaint little village narrow roads lead to still narrower entrances marked with crossed iron bars step into a different world inside a big jamun tree majestic in the immense courtyard embraced by open corridors full of warm people in the hot afternoon flags atop the myriad temples perched on little mountains chequered shades of sun under the green trees little yellow shoots of green bursting out from the same stems who let go of the leaves earlier new giving way to the old so lovely and peaceful here who wants to go back to the hustle bustle of your town?

कहाँ हो तुम?

Image
मैंने पूरा इन्द्रधनुष खोज डाला मुझे वो कही न मिला बारिश की बूंदे गिरी थी घाटी में मैं हर पेड़ के पत्ते को हिला के आया मुझे वो वहाँ भी ना मिला घर पंहुचा तो माँ बैठी थी पूजा पर उनके आँचल में सर रखकर थोड़ी देर रो लिया पर मुझे वो न दिखा रात को चाँद की रौशनी भी छान के देखी कहाँ हो तुम मैंने काली रात के साए से पुछा कोई आवाज़ न आई मैं किताबों में उसे ढूँढने निकला थोडा ज्ञान मिला मैं इतराया तुम हो मुझमे ही तो ! चलो अब तुम्हे अपने अन्दर ढूँढता हूँ क्या तुम मस्तिष्क में हो , या दिल में मेरी आँतों में हो या बातों में ? तुम्हारा बृह्म स्थल आखिर है कहाँ ? कहीं तो हो मुझमे ही मैंने पड़ा है कहाँ हो ? मेरे भूत में हो या भविष्य में या मेरे वर्तमान में वक़्त के थमने में हो या उसके गुज़र जाने में क्या तुम इस संसार के हो , या अंतरिक्ष में ? कितने यान भेजे मैंने तुम्हारा पता पूछने के लिए आकाशगंगा के उस पार अनेक ग्रहों की ख़ाक छानी सृष्टि की रचना क्यों करी किसलिए, कब और कहाँ न जवाब मिला न तुम मैंने हिन्दू बन के देखा कभी मुसलमान कभी बुद्ध में ढूंडा कभी काब्बालाह में कुरान शरीफ में ढूंडा कभी गुरु ग्रन्थ में कभी...

ब्रह्म का आभास है, तो भ्रम का त्याग कर

Image
ब्रह्म का आभास है तो भ्रम का त्याग कर वक़्त रहते , होश अपने अनगिनत संभाल ले राह में कितने ही सर्प आते है, आयेंगे आदमी वो है जो इनको हर तरह पहचान ले क्या हूँ मैं, कौन हूँ किसलिए आया हूँ क्या तुम्हे और क्या मुझे जहाँ ये बतलायेगा मिटटी से उत्पन्न हुआ तू मिटटी में मिल जायेगा कुछ तो ज़िन्दगी का हौसला उधार ले वक़्त रहते होश अपने अनगिनत संभल ले रोज़ आती है मुश्किलें रोज़ आते है मकाम द्वंध ये चलता रहेगा दिल और दिमाग में क्या हुआ मेरा जो मुझमे पहले नहीं था क्या हुआ तेरा जो तूने सोचा नहीं था आज कल और बरसों में बीतेगी ज़िन्दगी पानी की धार है यह रोक तुम सकते नहीं बह गया तो बह गया जो रुक गया वो नर्क है दिल को अपने थाम कर ब्रह्म का आभास कर बैठती है खूबसूरत ख्वाहिशें हर राह में मोह माया है यहाँ हर एहसास में राग इर्ष्या द्वेष मिलते हैं बाज़ार में अहंकार की कमी है नहीं संसार में शून्य अपने आप को कर के तो देख ले एक बार ज़िन्दगी को ब्रह्म हो के देख ले ब्रह्म का आभास है तो भ्रम का त्याग कर वक़्त रहते , होश अपने अनगिनत संभाल ले