khamoshiyan

बहुत से फलसफे है ज़िन्दगी के
कितनी खामोशियों के बीच पैदा हुए
इतने घुटे हुए अरमान है
अपने ही अरमानों की शक्ल नज़र नही आती
इस धुंधले शीशे पर
कुछ गुंजाइश बची थी शायद
जो धूल का एक ढेर आया
और एक नई परत जमा गया
टूटे मिटटी भरे आईने में
कुछ देखने का अरमान ही नही
कौन कहता है गालिब के सिवा
और अभी और अभी

Comments

Popular posts from this blog

A Timeless Wonder