Posts

Showing posts from July, 2009
Image
उस सूनी ईमारत की टूटी हुई खिड़की पर बारिश की बूंदे गिर गिर कर जाने किसको देती हैं आवाजें कोई आएगा कौन आएगा क्यूँ है इतना इंतज़ार किन ख्वाबों का गीलापन सूख गया वो गिर के टूट गए कितने ही हसीं लम्हों का हर पल खुशी का डूब गया हर रोज़ जो सूरज डूबता हैं इक दिन तो नया उभरता है इस मन के अंधेरे पलों का पर नया सूरज नही उभरेगा इतना ही है, कितना ही है साथ हमारा तुम्हारा तो फ़िर टूट नहीं जाते क्यूँ ये बंधन अनजाने सब उड़ते फिरते अरमानो का इस वक्त ही घोट दो गला क्यूँ बार बार इस चिंगारी को मिलती है फ़िर यूँ हवा